सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबियत कल फिर से ख़राब हो गयी थी. जिसके बाद वे इलाज के दिल्ली एम्स पहुंचे थे. वहीं, अब उनकी तबियत को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. दरअसल, लालू यादव के बीमार होने को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने अजब-गजब जवाब दिया. उनके सवाल पर जगदा बाबू का कहना था कि, पूरा देश ही बीमार है. वहीं, अब इस बयान को लेकर सियासत गरमा गयी है.
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब जगदा बाबू का इस तरह का बयान सामने आया है. दरअसल, इससे पहले भी उन्होंने तेजप्रताप यादव को लेकर कहा था कि, हू इज तेजप्रताप? इसके अलावे जगदा बाबू के युवाओं के जीन्स पहनने वाले बयान को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. जगदानंद सिंह इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इससे पहले तेजप्रताप यादव के रवैये को लेकर जगदा बाबू काफी नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने बड़ा एक्शन लिया था.
वहीं, लालू यादव को लेकर इस तरह के बयान के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर की माने तो, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने जगदा बाबू के इस बयान पर कटाक्ष भी किया है. उनका कहना है कि, लालू प्रसाद रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स गए तो जगदानंद सिंह ने यह कहकर उनका उपहास किया है कि पूरा देश ही बीमार है. साथ ही कहा कि, बीमारी के आधार पर जमानत लेने पर ही जगदानंद सिंह ने सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.