तेजस्वी के प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचे जगदा बाबू, जातीय जनगणना को लेकर करेंगे चर्चा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज जातीय जनगणना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है. वहीं, इस दौरान जातीय जनगणना को लेकर वे चर्चा करेंगे. वहीं, इस कांफ्रेंस में माना जा रहा था कि, जगदानंद सिंह भी शामिल होंगे लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचे. बता दें कि, पिछले दिनों जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच लगातार खटपट होने की खबरें सामने आ रही थी.

माना जा रहा था कि, तेजप्रताप के रवैये को लेकर जगदा बाबू नाराज हैं. वहीं, आज उन्होंने तेजस्वी यादव के प्रेस कांफ्रेंस से भो दूरी बना ली है. बता दें कि, प्रेस कांफ्रेंस में विधायक भोला यादव और पूर्व मंत्री अशोक सिंह भी मौजूद हैं. यह प्रेस कांफ्रेंस जातीय जनगणना पर ही केन्द्रित होगी. वहीं. तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

बता दें कि, पिछले दिनों जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच लगातार तनाव की खबरें सामने आ रही थी. छात्र राजद की बैठक के दौरान तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को खूब सुनाया था. वहीं, तेजप्रताप ने फेसबुक के जरिये मीडियाकर्मियों पर गलत खबर दिखाने का आरोप लगाया था. साथ ही मीडियाकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी धमकी दी थी.

Share This Article