रेप के दो आरोपियों को जगदानंद सिंह ने दिखाया राजद से बाहर का रास्ता

City Post Live

रेप के दो आरोपियों को जगदानंद सिंह ने दिखाया राजद से बाहर का रास्ता

सिटी पोस्ट लाइव : RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने रेप के आरोपी अपनी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ बड़ी कारवाई का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान ये बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि रेप के आरोपी संदेश विधायक अरुण यादव और नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जबतक वो निर्दोष साबित नहीं हो जाते तबतक पार्टी में उन्हें इंट्री नहीं मिलेगी.

गौरतलब है कि RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव और संदेश से वर्तमान विधायक अरुण यादव पर रेप का आरोप है.राजबल्लभ यादव पर नालंदा की एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप का आरोप है. छात्रा ने आरोप लगाया था कि राजबल्लभ यादव उसे अपने आवास पर ले जाकर गंदी फिल्म दिखाकर रेप किया करते थे. वहीं संदेश विधायक अरुण यादव पर 11 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप है.राजबल्लभ यादव जेल में हैं और अरुण यादव अभी फरार हैं.

दरअसल, मुजफ्फरपुर बालिका गृहसेक्स स्कैंडल में जगदानंद सिंह जब सत्ताधारी दल के नेताओं को बचाने का आरोप लगा रहे थे तब पत्रकारों ने उनसे सवाल कर दिया कि आपकी पार्टी के तो दो दो विधायकों पर रेप का आरोप है. फिर क्या था जगदानंद सिंह अपने आरोपी दोनों विधायकों के खिलाफ बड़ा ऐलान कर दिया. लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी जगदानंद के इस कारवाई से सहमत नहीं है.जगदानंद सिंह ने ऐलान तो कर दिया है लेकिन इसके ऊपर अमल करना उनके लिए आसान नहीं होगा.

Share This Article