जैक ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, 75.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। जैक सभागार में आयोजित समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक में इस बार राज्य के 75.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। मैट्रिक के लिए इस बार राज्य के 387695 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 385144 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 288928 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। मैट्रिक की परीक्षा में 148051 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
जबकि द्वितीय श्रेणी से 124036 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं 16841 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि इस बार 75.01 प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों के साल भर की मेहनत का यह परिणाम है। रिजल्ट में लगातार सुधार हो रहा है। राज्य के विद्यार्थी लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में तीन लाख 87 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। यह परीक्षा राज्य के 951 केंद्रों पर हुई थी। इस अवसर पर जेके अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, श्यामल कुमार दत्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।