पप्पू यादव के सुतली बम ने ब्रजेश ठाकुर के चहरे पर फेंकी थी स्याही, हुआ जोरदार स्वागत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान बालिका गृह महा-रेपकांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर स्याही फेंकने वाली  जन अधिकार पार्टी  के महिला कार्यकर्ता प्रिया राज ने अपनी कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि ऐसे दुष्कर्मियों का चेहरा काला होना जरुरी है. कालिख पोतने की घटना को अंजाम देने के बाद हाजीपुर पहुंचने पर प्रिया राज का  जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

दुबली-पतली पप्‍पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी में प्रिया राज को सुतली बम कहा जाता है. बुधवार को इस सुतली बम तमाम सुरक्षा व्यवस्था के वावजूद भी  ब्रजेश ठाकुर पर मौका मिलते ही हमला कर दिया. वह मौका देख ब्रजेश ठाकुर के चहरे पर स्याही फेंक बिजली की तरह वहां से निकल गई और पकड़ी गई उसकी दूसरी सहयोगी जिसने स्याही फेंका ही नहीं था. प्रिया राज ने बताया कि उसने काली स्‍याही को अपने कपडे के भीतर छुपा रखा था. जैसे ही मौका मिला, प्रिया राज ने ब्रजेश ठाकुर के मुंह को निशाना किया. काली स्‍याही फेंकी. फिर फुर्र हो गई.

सुतली बम प्रिया राज दीवार फांदकर भागी. फुर्ती इतनी कि दीवार से सटे खड़े एक व्‍यक्ति को घोड़ा बनाया और फिर उस पर चढ़ कर भाग निकली.इस स्वागत से उत्साहित प्रिया राज ने ब्रजेश ठाकुर पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से बालिका गृह में बच्चियों का यौन शोषण हो रहा है, शर्मिंदा कर देनेवाला है. इस काण्ड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर का अपराध माफ़ करने लायक नहीं है. वह कालिख पोतने लायक ही है. प्रिय राज ने कहा कि इस पापी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए..ब्रजेश ठाकुर ने जिस तरह से अल्पावास गृह में रह रही लड़कियों के साथ दुराचार करवाने में संलिप्त रहा है, ऐसे में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और इसके लिए जन जागरूकता आए. इसी से प्रेरित होकर ब्रजेश ठाकुर को उसके किए की सजा मुंह में कालिख पोत कर की गई.

Share This Article