सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. जदयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कल राजद ने भी दोनों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि जाप ने भी उपचुनाव के लिए हुंकार भर दिया है. जाप जल्द ही दोनों खाली सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा करेगी.
जानकारी के मुताबिक, जाप लोकतांत्रिक की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को तारापुर विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. इस बैठक में पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए थे. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नहीं लड़ने की स्थिति में बैठक में सात सदस्यों की ओर से टिकट लेने की मांग की गई.
इस बैठक के दौरान जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि, पार्टी उम्मीदवार के संबंध में कार्यकर्ताओं को सोमवार को विचार कर सूचित कर दिया जाएगा. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, तारापुर सीट से पप्पू यादव उम्मीदवार होंगे या नहीं. इसके मामले पर मुहर वे खुद ही लगायेंगे. बता दें कि, फिलहाल पप्पू यादव 32 साल पुराने केस में अभी जेल में बंद हैं. ऐसे में उपचुनाव को लेकर क्या कुछ निर्णय किया जाता है देखने लायक होगा.
Comments are closed.