जाप ने दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की मांग कि
सिटी पोस्ट लाइव: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ राज्य सरकार अन्याय कर रही है उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है समान काम का समान वेतन एवं स्थायीकरण उनका अधिकार है वह अपने अधिकारों को लेकर सड़क पर है राज्य सरकार उनको सड़क पर आने के लिए विवशता की हुई है जिससे स्कूलों में बच्चों का पढ़ाई ठप है मैट्रिक एंटर के कॉपियों की जाँच नही हो पा रही है जिससे परिणाम में विलंब होगा।
जाप नेता रजनीश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों को समान काम के समान वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है लेकिन शराबबंदी और दहेज बंदी के नाम पर मानव श्रृंखला बनाने के लिए उनके पास करोड़ो रूपये हैं विज्ञापन पर खर्च करने के लिए पैसे हैं लेकिन शिक्षकों को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिल्कुल फेल है और आज बिहार दूसरा सबसे बड़ा राज्य जहां दहेज के नाम पर महिलाओं को शोषित एवं प्रताड़ित किया जाता है शराबबंदी कानून को लेकर जाप ने कहा कि बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा है कि बिहार पुलिस के संरक्षन में शराब की बिक्री हो रही है तो फिर कैसी शराबबंदी है घर-घर हर गांव शहर कस्बा में शराब की बिक्री हो रही है औऱ उसके नाम पर राजनीति क्यों?
ये भी पढ़े : दिल्ली दंगे का बड़ा फसादी, ताहिर हुसैन चढ़ा पुलिस के हत्थे
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति बिहार सरकार की रवैया उदासीन है वह शिक्षकों को सड़क पर ला दी है शिक्षक समाज के अग्रणी पंक्ति के लोग होते हैं बिहार एवं देश निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है उनके वेतन इतने नहीं हैं जिसमें वह अपने परिवार का बाल बच्चे का भरण पोषण कर सकें शिक्षक थाली पीट रहे हैं. जाप नेता ने सरकार से मांग किया है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए उनको समान काम का समान वेतन मिले उनकी नौकरी को स्थायीकरण किया जाए आज पूरे बिहार में 4 लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी राज्य भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी और शिक्षकों को समय-समय पर उनके आंदोलन में जाप साथ देती रही है ।
रजनीश ने दारोगा बहाली परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर राज्य सरकार से सीबीआई जांच की भी मांग किया है उन्होंने ने कहा कि आखिर राज्य सरकार सीबीआई जांच क्यों नही कराना चाहती इससे साफ जाहिर होता है राज्य सरकार के इरादे ठीक नही है और छात्रो के साथ भेदभाव किया जा रहा है इसकी पूरी जांच होनी चाहिय रजनीश ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव जी लगातार दरोगा बहाली में गड़बड़ी और नियोजित शिक्षकों के आंदोलनों में साथ देते रहे है अभी जाप पार्टी के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष की स्वास्थ खराब होने की चिंता से परेशान है हर रोज उनके सेहत की सलामती के लिए दुआ मांगा जा रहा है हालांकि की अब वे पहले से कुछ ठीक हुए है और अस्पताल से अपने दिल्ली आवास पर डॉक्टरो की टीम की देख रेख में है. उन्होंने बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को भी यह विस्वास दिलाया है कि स्वास्थ ठीक होते है वो पुनः उनके आंदोलन को औऱ तेज करेंगे।