सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मानपुर बाजार के जगजीवन कॉलेज के समीप से लोक न्याय मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ता सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शहर के टावर चौक तक पहुंचे। मार्च में शामिल कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
लोक न्याय मार्च में शामिल जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जाप कार्यकर्ता बिहार के सभी जिलों में लोक न्याय मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के माध्यम से हम यह चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार अपनी व्यवस्था में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में पढ़ाई नहीं तो पैसा नहीं सहित अन्य मांगे शामिल हैं। कोरोना महामारी में बच्चों की पढ़ाई नहीं हुई, लेकिन स्कूलों के द्वारा लगातार अभिभावकों से पैसे की वसूली की जा रही है। जो कहीं से भी सही नहीं है।
हम मांग करते हैं कि मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए, अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था में सुधार लाया जाए। साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता दिया जाए। अगर सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती है, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को एक साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी अविलंब रिहाई की जाए।
अगर शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में सरकार के मंत्री और उनके नेताओं को उनके आवास पर बंद किया जाएगा। जन अधिकार पार्टी की आगे की रणनीति यही होगी। इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष ओम यादव, मुकेश नारायण, गुड़िया कुमारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गया दे जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट