नालंदाः जेडीयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार ने भरा नामांकन, कहा-‘विकास सबसे जरूरी मुद्दा’
सिटी पोस्ट लाइवः नालंदा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने अपने नामांकन का परचा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थको का हुजूम उमड़ पड़ा लोगो ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा चुनावी मुद्दाविकास का है जो मुद्दा हमारे नेता नीतीश कुमार जी का और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का है।
इसी को हमे चुनावी मुद्दा बनाना है विपक्ष के सवाल पर पूछे जाने पर उन्होंने उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार करते हुये उन्होंने कहा कि विपक्ष से पूछना चाहिए कि आज से 12 साल पहले बिहार में बिजली नहीं थी सड़क की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है और क्या बदलाव हुआ है उन्हीं से आप यह सवाल करें। जनता के बीच हमारा विकास का मुद्दा रहेगा हमारे नेता विकास के नाम पर वोट मांगते हैं.
उन्होंने कहा है कि अगर विकास मैंने किया है तो उसकी मजदूरी मुझे चाहिए। हम भी जनता के बीच में जाएंगे और हमारे नेता नीतीश कुमार जी हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो उन लोगों ने काम किया है। जनता के बीच में लोगों को बताने की जरूरत है मैं समझता हूं कि पूरे देश और बिहार में एनडीए की हवा चल रही है और बिहार की 40 सीट में 40 सभी एनडीए के खाते में जाएगा।