जो पार्टी देश और संविधान के लिए खतरा है, उसे सत्ता से हटाना मेरी ड्यूटी है: तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र जारी है, वहीं इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच आक्रोश भरा हुआ है. विपक्ष, सत्ता पक्ष पर लगातार हमले कर रही है और सवाल पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं तेजस्वी यादव भी इस दौरान एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने बिहार के अहम मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर ताबड़तोड़ हमला किया.

वहीं आज तेजस्वी यादव संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को समर्थन देने पर कहा कि मेरा एक लक्ष्य है और एक ही ड्यूटी है. जो पार्टी देश और संविधान पर खतरा है उन्हें सत्ता से हटाना है. साथ ही कहा कि, बंगाल का चुनाव मूल्यों की लड़ाई है और यह लड़ाई सभ्यता, संस्कृति और भाईचारा को बचाने की लड़ाई है.

वहीं उनसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर भी सवाल किया. जिसपर उन्होंने कहा कि, हर सप्ताह आप लोगों को रिपोर्ट कार्ड मिलता है. किडनी की जो समस्या है, वह अभी भी बरकरार है. 30% ही किडनी काम कर रही है और जो इंफेक्शन है वह बढ़ा हुआ है. दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद है जल्द से जल्द ठीक होंगे.

Share This Article