मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे कोच को आइसोलेटेड वार्ड में बदला
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब भारतीय रेल भी जुट चुका है पूर्व मध्य रेल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार अब मुज़फ़्फ़रपुर ने भी कोरोना की लडाई को लेकर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में इसको लेकर पूरी तैयारी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो ने 11 कोच को मिलाकर कोरोना के संक्रमण के शिकार मरीज़ के लिए आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है जिसमे एक कोच में 8 मरीज को रखने का प्रावधान किया गया है।बता दें कि हर कोच के अंदर के डिजाइन को काफी बदलाव किया जाने के साथ मिड्ल बर्थ को हटाया गया है और पूरी कोच को सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के 40 कोच को आइसोलेटेड वार्ड में तब्दील किया गया है जिसमे 11 कोच मुज़फ़्फ़रपुर में तैयार हो रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल को 268 सवारी कोचों को भी अब आइसोलेशन कोच में बदलने की जिम्मेदारी दी गई है जिनमें से कल तक 166 कोचों को आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया जा चुका है। इन आइसोलेशन कोचों में पूर्व में जारी किए गए चिकित्सा परामर्श के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं साथ ही जरूरतों एवं नियमों के तहत सर्वश्रेष्ठ विश्राम और चिकित्सा निगरानी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विशाल कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.