IRCTC घोटाला : आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में हाजिर हैं राबड़ी-तेजस्वी

City Post Live

IRCTC घोटाला : आज दिल्ली की पटियाला कोर्ट में हाजिर हैं राबड़ी-तेजस्वी

सिटी पोस्ट लाइव : IRCTC घोटाला से जुड़े एक मामले में आज सोमवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में हाजिरी लगाने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पहुँच चुके हैं. आज दोनों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी. कोर्ट में पेशी को लेकर राबड़ी देवी रविवार को ही अपनी एक बेटी के साथ दिल्ली रवाना हो गई थीं. दिल्ली में कोर्ट में पेशी के दौरान उनके पुत्र तेजस्वी भी साथ होंगे.दिल्ली रवाना होने से पहले राबड़ी ने इस मसले पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन रवानगी से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में राबड़ी देवी ने पति व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई .

मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे से तेजस्वी पर निगाह रखे जाने संबंधी आरोप पर पूछे गये सवाल पर कहा था कि उनका परिवार जनता की निगरानी में है.गौरतलब है कि  रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी यादव की नियमित जमानत मिल गई है.दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य लोग जो भी सुनवाई के दौरान उपस्थित थे.लालू यादव रांची रिम्स में बीमार होने की वजह से कोर्ट में हाजिर नहीं हो पायेगें.पिछलीबार भी उन्हें विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पेश किये जाने का कोर्ट ने आदेश दिया था.

Share This Article