अमेरिका से युद्ध के लिए ईरान तैयार, अमेरिकी फौजी ठिकानों पर दागी मिसाइलें
सिटी पोस्ट लाइव : ईरानी सेना ने इराक में अमेरिकी फौजी ठिकानो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तड़के सुबह दर्जनभर मिसाइल दागे है। अब ईरानी मीडिया उस कार्रवाई में 80 लोगो के हताहत होने का दावा कर रही है। अमेरिका ने भी मिसाइल हमले की पुष्टि की है लेकिन अबतक किसी के भी मरने की कोई पुष्टि नहीं की है। जानकारों के मुताबिक इस मिसाइल हमले के बाद ईरान और अमेरिका के बीच सीधे युद्ध की आशंका बढ़ गयी है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने इराक में मौजूद अल-असद और इरबिल एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इन दोनों एयरबेस पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पश्चिम एशिया में लाखों लोगों को मिलने वाली मदद के समक्ष संकट खड़ा हो गया है। नॉर्वे शरणार्थी काउंसिल (एनआरसी) ने बुधवार को यह बात कही है। एनआरसी के प्रमुख जैन इगलैंड ने एक बयान में कहा, ”पश्चिम एशिया में लाखों लोगों को मानवीय मदद की जरूरत है। इनमें से अधिकतर लोग पहले ही संकट के कारण बर्बाद या विस्थापित हो चुके हैं।” उन्होंने चेताया, ”अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शक्तियों के बीच एक और टकराव से मदद के रास्तों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। जरीफ ने कहा ‘यूएन चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत ईरान ने आत्मरक्षा के लिए एक ठोस कदम उठाया है। अमेरिकी एयरबेस पर हमने हमला किया जिन्होंने कायराना तरीके से हमारे सैनिकों और नागरिकों को निशाना बनाया। हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन किसी तरह की आक्रामकता से अपनी सुरक्षा करेंगे।’ वहीं ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि हम अमेरिका से सामना होने पर पीछे नहीं हटेंगे. यदि अमेरिका युद्द चाहता है तो इसके लिए हम भी तैयार हैं.