सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बालू के अवैध उत्खनन के मामले में बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों समेत 13 अधिकारियों पर सरकार की गाज गिरी है। दो आईपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे और सुधीर कुमार पोरिका को भी बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।
बालू माफिया से संबध रखने पर सरकार ने जिन अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई की है उनमें दो आईपीएस अधिकारियों के अलावा चार डीएसपी, एक एसडीओ, तीन सीओ, एक एमवीआई और दो खनन पदाधिकारी शामिल हैं। संस्पेंड होने वालों में भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, पाली के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद और डिहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार शामिल हैं। वहीं डिहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं बारुण के तत्कालीन सीओ बसंत राय, पालीगंज के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार, कोइलवर के तत्कालीन सीओ अनुज कुमार और भोजपुर के एमवीआई विनोद कुमार सस्पेंड किया गया है।
निलंबन की अवधि में भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद के पूर्व एसपी सुधीर कुमार पोरिका को मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वहीं गृह विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बालू के अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, इसमें संलग्न लोगों को मदद पहुंचाने, अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त रहने, अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने एवं संदिग्ध आचरण से संबंधित आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय सेवाएं ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम 8 के अंतर्गत विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा लिया गया है।