मध्य प्रदेश कैडर के 83 बैच के IPS अधिकारी ऋषि शुक्ला बने CBI के नए चीफ
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने CBI के नए डायरेक्टर के लिए ऋषि कुमार शुक्ल के नाम पर मुहर लगा दी है.19 83 बैच के IPS अधिकारी ऋषि शुक्ला मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वो डीजीपी रह चुके हैं. स्पेशल कमिटी की बैठक जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं, की बैठक में ऋषि कुमार शुक्ल के नाम पर मुहर लगी है. ऋषि शुक्ल मध्य प्रदेश के चर्चित IPS अधिकारी हैं. उनकी छवि एक बेदाग़ पुलिस अधिकारी की रही है. बड़े ही कड़क अधिकारी के रूप में वो जाने जाते हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों CBI के डायरेक्टर अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश आस्थाना के बीच हुए विवाद के बाद रातो रात केंद्र सरकार ने दोनों को जबरन हटा दिया था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने दुबारा अलोक वर्मा को बहाल कर दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दुसरे दिन ही उन्हें CBI के चीफ के पद से हटा देने का फैसला ले लिया था. अलोक वर्मा ने उसके बाद इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि CBI के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डायरेक्टर अलोक वर्मा ने एक दुसरे पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर खलबली मचा दिया था.अलोक वर्मा ने ये खुलासा करके खलबली मचा दी थी कि किसी त्री के ईशारे पर रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव और उनकी पत्नी राबडी देबी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ फर्जी मुक़दमा दर्ज किया गया था. तेजस्वी यादव ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर CBI के जरिये अपने पिता और परिवार को फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगा दिया था.