आईएनएक्स मीडिया केस में ईडी ने कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

City Post Live - Desk

आईएनएक्स मीडिया केस में ईडी ने कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त

सिटी पोस्ट लाइव : आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने INX मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ती चिदम्बरम की लगभग 54 करोड़ रुपये की संपत्तियों और बैंक में जमा राशियों को ज़ब्त कर लिया है. संपत्तियों में नई दिल्ली के जोर बाग, ऊटी और कोडाईकनाल में मौजूद बंगले, UK में स्थित आवास तथा बार्सीलोना में मौजूद एक संपत्ति शामिल हैं.

 

 

 

प्रवर्तन निदेशालय ने गावा स्थित टेनिस क्लब और जमीन को भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा दिल्ली के जोरबाग स्थित घर जिसकी कीमत 16 करोड़ आंकी जा रही है, प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त किया है.  ये संपत्ति कार्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. ऊंटी स्थित 50 लाख का बंगला भी जब्त किया गया है. इसके अलावा कोलाडिया में ही 3.75 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है.  बता दें आईएनएक्स मीडिया केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि 2007 में उन्होंने विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिए अनुमति प्रदान करने में अनियमित्तायें की. इस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे.

 

सीबीआई ने शुरू में आरोप लगाया था कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत ली. बाद में उसने इस आंकड़े में परिवर्तन करते हुए इसे दस लाख अमेरिकी डॉलर बताया था. कार्ति के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस के मामले में सीबीआइ ने 2011 और ईडी ने 2012 में एफआइआर दर्ज की थी.

Share This Article