कौशल प्रशिक्षण के नाम पर अधिक पैसा वसूली की जांच करेगी विधानसभा की कमेटी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में आज कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम का मामला उठा. विपक्ष ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के नाम पर एजेंसियां अधिक पैसा वसूल रही है.  इसके बाद सदन को आश्वस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने वालों के खिलाफ विधानसभा की कमेटी जांच करेगी. बता दें कि इस बाबत श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने भी एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की बात मानी है.

बता दें 2016 से चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिले में कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास केंद्र पर आयोजित की जाती है. कुशल युवा कार्यक्रम के दौरान न्यूनतम 10वीं पास युवाओं को हिंदी, इंग्लिश भाषा ज्ञान, व्यवहारिक ज्ञान और कंप्यूटर बेसिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है. जो युवाओं के रोजगार में अहम भूमिका निभाता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम के तहत 7 निश्चय कार्यक्रम में से एक युवा कौशल कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. लेकिन कुछ एजेंसियां इसे मोटी कमाई का धंधा बना रखे हैं. जिसपर अब लगाम कसने की तैयारी चल रही है.

Share This Article