बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी, 78.4% स्टूडेंट्स हुए पास

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर में जारी कर दिया है. वहीं इस बार तीनों स्ट्रीम में लडकियां ही अव्वल रहीं. इस बार इंटर में करीब 78.4% विद्यार्थी पास हुए. वहीं लड़कियों में आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही. मधु भारती को 463, सुगंधा कुमारी को 471 और सोनाली कुमारी को भी 471 नंबर मिले हैं.

बता दें कि, विद्यार्थियों का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड के ऑफिस से biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. वहीं थोड़ी देर के लिए वेबसाइट का सर्वर भी डाउन हो गया था, जिसके कारण विद्यार्थियों को अपना परिणाम देखने में थोड़ी परेशानी भी हुई. वहीं यह भी बता दें कि, इस बार इंटर परीक्षा का रिजल्ट 42 दिनों के अंदर ही जारी कर दिया गया है.

Share This Article