सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली में बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में पूरे प्रशासनिक विधि व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ. परीक्षार्थियों ने चारों केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा हुई. इंटर विद्यालय रजौली से एक छात्रा को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया और 2 पर कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा गया.
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मथुरासिनीक कॉलेज एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौली सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ. रजौली अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि परीक्षा में क्रोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया गया. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किया गया.
परीक्षा स्वच्छ व कदाचार मुक्त व संचालन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया गया परीक्षा केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षक रजौली अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष एलडीसीआर जफर हसन रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिन्हा कर रहे थे और सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
नवादा से सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट