सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा आज बुधवार की सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है. बोर्ड द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम पाली में गणित और दूसरी में हिन्दी की परीक्षा ली जा रही है.कई जिलों से परीक्षा शुरू होते ही पश्न पत्र उत्तरों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अबतक मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी से गणित का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है.
इंटर परीक्षा के पहले दिन गणित का प्रश्न पत्र आउट होने की खबर सबसे पहले मोतिहारी जिले से सामने आई. जिले में 54 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. सुबह 9.30 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले ही यहां प्रश्न पत्र वायरल होने लगा. परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी वायरल प्रश्न पत्र का अवलोकन करते भी दिखे. वायरल प्रश्न पत्र की जानकारी प्रशासन को भी हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.
मोतिहारी के बाद मुजफ्फरपुर में गणित का प्रश्न पत्र तुरंत वायरल हो गया. परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद सुबह 9:40 बजे जिले में प्रश्न पत्र वायरल होने की बात कही जा रही है. छात्रों में बताया कि प्रश्न पत्र तो वायरल हुआ है, मगर सही है या गलत कहना मुश्किल है.बेतिया में पेपर लीक की खबर सामने आई है. हालांकि, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं है. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया जा रहा हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि यह मामला दूसरे जिले का है. परीक्षा समाप्त होने के बाद इसकी जांच की जाएगी.