स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश
स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी जिलों के एसपी एवं डीसी के अलावा वरीय अधिकारी शामिल थे। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू प्रमंडल के विभिन्न जिलों में हुई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। टीम ने स्वच्छ और शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव कराने के लिए अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, आयोग के सचिव अरविंद आनंद व झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।