अश्विनी चौबे की गाड़ी पर फेंकी गयी स्याही, पीएमसीएच के बाद दूसरी घटना

City Post Live - Desk

अश्विनी चौबे की गाड़ी पर फेंकी गयी स्याही, पीएमसीएच के बाद दूसरी घटना

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चैबे की गाड़ी पर स्याही फंेकी गयी है। यह घटना पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर हुई है। इससे पहले पीएमसीएच में भी उनपर स्याही फेंकी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक  अश्विनी चैबे पटना यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सीनेट हॉल में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए पहुंचे थे। स्याही क्यों फेंकी गई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

इससे पहले बीते साल भी पटना के पीएमसीएच में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे पर स्याही फेंकी गई थी।उस वक्त अश्विनी चैबे डेंगू के मरीजों को देखने और वार्डों का निरीक्षण करने पीएमसीएच पहुंचे थे। वे वार्ड का निरीक्षण करके लौट रहे थे, तभी एक युवक ने उन पर स्याही फेंक दी थी। अश्विनी चैबे पर स्याही फेंकने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था।

Share This Article