सूचना सचिव ने की सीएम द्वारा दिए निर्देशों की व्याख्या, किसानों और प्रवासियों के खाते में पैसे देने की तैयारी

City Post Live - Desk

सूचना सचिव ने की सीएम द्वारा दिए निर्देशों की व्याख्या, किसानों और प्रवासियों के खाते में पैसे देने की तैयारी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, पुलिस मुख्यालय से ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं, एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासी लोगों से अपील की है कि वे पैदल न चलें। सरकार उन्हें वापस लाने के लिए उचित व्यवस्था कर रही है। इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग चल कर आते दिखें, प्रशासन उन्हें तुरंत उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो प्रवासी मजदूर क्वारंटाईन सेंटर में आवासित हैं उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरुप यात्रा किराए में खर्च की गई राशि एवं 500 रुपये अथवा न्यूनतम 1000 रुपये उनके खाते में भेजने के लिए अग्रिम तैयारी करें।

अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 151 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिसका लाभ 70 हजार से अधिक लोग उठा रहे हैं। ब्लाक स्तर पर 5765 क्वारेंटाईन सेंटर में 2 लाख 98 हजार 8 सौ 97 लोग आवासित हैं। इस साल फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में आसमयिक बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है। इसके वितरण में और तेजी लाई जाए, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए। इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है। अब तक 8 लाख 49 हजार किसानों के खाते में 301 करोड़ 52 लाख की राशि भेज दी गई है। लॉकडाउन के समय में रोजगार सृजन को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है, अब तक लगभग 2 करोड़ 17 लाख 84 हजार से अधिक कार्यदिवस का सृजन किया जा चुका है।

सूचना सचिव ने बताया कि बाहर से जल्द से जल्द लोगों को वापस लाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया था। उस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बिहार के बाहर से श्रमिकों एवं अन्य लोगों को लाने के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा बिहार के अंदर भी जो फंसे हैं उनके लिए भी कुछ ट्रेनें चल रही है। आज 35 ट्रेनें 60,167 प्रवासी लोगों को लेकर बिहार आ रही है, वहीं बिहार के अंदर प्रवासी श्रमिकों को अलग अलग जगहों पर ले जाने के लिए गोपालगंज से 2 जोड़ी और कैमूर से 3 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। रविवार को 62200 प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनों के बिहार आने की सूचना है और बिहार के अंदर लोगों की आवाजाही के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 18 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 17 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1000 वाहन जब्त किए गए हैl

वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 44340 जाँच किए जा चुके हैं, और कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 1083 हो गया है। यानी कुल जॉंच का 2.44 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से अब तक कुल 453 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

Share This Article