सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन था. सदन के भीतर आज आज ज्यादा गर्माहट नहीं दिखी. विधायकों के सवाल का मंत्री जबाव देते दिखें. कई संशोधन बिल पारित भी हुए. वहीं इस दौरान भाजपा के विधायक ने अपनी पीड़ा जाहिर की. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने सवाल उठते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से विधायकों को सूचना नहीं दी जाती है. सड़कों की जानकारी और बनने पर उद्घाटन की सूचना भी नहीं दी जाती है. सरकार को इसकी व्यवस्था तय करनी चाहिए ताकि विधायकों को सूचना मिल सके.
नीतीश मिश्रा ने कहा कि ये मेरा हक है कि हम अपने क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण की जानकारी लें. इतना ही नहीं दो महीने में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सूची नहीं दी गयी. साल भर में हम नहीं जान सके कि हमारे क्षेत्र में कितनी सड़कों पर काम हो रहा है. उद्घाटन जैसे समारोह की भी जानकारी नहीं मिलती इससे अपमानित महसूस करता हूं. कोई पूछे की आपके क्षेत्र में इतना बड़ा उद्घाटन हुआ आपको पता नहीं, तो इसका जबाव नहीं होता.
वहीं नीतीश मिश्रा के आरोपों पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि सब सूचनाएं विधायकों और सांसदों को दी जाती हैं. 2020 के चुनाव के बाद अभी तक सड़कों का चयन नहीं किया गया. हम विधायक की ओर से उठाए गए सवालों को सही मानते हैं. कोरोना के समय ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. आनेवाले समय से शिलान्यास और उद्घाटन की सूचना विधायकों और सांसदों को दी जाएगी.हम मामले को दिखवा लेते हैं. विधायकों की आपत्ति पर ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि एक हफ्ते में विधायकों को जानकारी दे दी जाएगी.