सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में महंगाई बढ़ने से आम लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. वहीं पेट्रोल और डीजल के कीमत में बढ़ोतरी होने से आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं अब बिहार में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ रहा है. दरअसल, महंगाई बढ़ने से अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं और अब इलेक्ट्रिक वाहनों के शो रूम में लोगों की काफी भीड़ भी जुट रही है.
पटना के लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल भी खूब पसंद किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इनमें इलेक्ट्रिक साइकिल का मूल्य 35 हजार रुपये में उपलब्ध है और एक बार चार्ज करने पर 50 का माइलेज भी देती है. वहीं साइकल की स्पीड भी 25 से 30 किमी प्रति घंटे की है. सभी वहन उचित दामों पर उपलब्ध किये गए हैं ताकि लोगों को खरीदने में परेशानी ना हो.
आपको बता दें कि, पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिंता व्यक्त की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के साथ-साथ अपने मंत्रियों को भी आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक वहां का उपयोग करने की सलाह दी थी. वहीं लोग अब उनके सलाह को अपना कर इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेंगे.
Comments are closed.