एक अबूझ पहेली बना JDU सांसद किंग महेंद्र का पारिवारिक विवाद

City Post Live

एक अबूझ पहेली बना JDU सांसद किंग महेंद्र का पारिवारिक विवाद

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू  के राज्यसभा सांसद  किंग महेंद्र प्रसाद  की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट  से सांसद के बेटे के कब्जे से दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके घर को खाली करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि सांसद की पत्नी के जेवरात चोरी करने के आरोप में इस महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस महिला का आवेदन जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था. पीठ ने मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 अक्टूबर को कहा था कि बेटा परिसर में नहीं रह सकता है और सिर्फ अपनी मां, प्रसाद की असल पत्नी से मिलने के लिए वहां जा सकता है. इसके बाद अदालत में गिरफ्तार महिला ने याचिका दायर की. गौरतलब है कि सांसद के बेटे ने एक हेबियस कार्पस याचिका  दायर कर अपनी मां को कैद किये जाने का आरोप अपने सांसद पिता पर लगाया था. इसके बाद गिरफ्तार महिला ने हाईकोर्ट के आदेश पर चार सप्ताह तक प्रसाद से मिलने से खुद को रोक दिया था. प्रसाद के बेटे ने पिछली तारीख को अदालत से कहा था कि वह इस परिसर में इसलिए रह रहे हैं, क्योंकि उनकी मां चाहती हैं कि वह उनके साथ रहें.

गौरतलब है कि किंग महेंद्यार के इस पारिवारिक विवाद में पूर्व सांसद पप्पू यादव भी कूद पड़े थे.उन्होंने किंग महेंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.उन्होंने किंग महेंद्र पर कई कई अवैध शादियाँ करने का आरोप लगाते हुए उनकी राज्य सभा सदस्यता रद्द करने की मांग तक कर दी थी.हालांकि अभी कुछ दिनों से उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी साध ली है.

Share This Article