उधोग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन पहुंचे नालंदा, नीतीश कुमार के कामों की तारीफ़ की

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय के दौरे को लेकर नालंदा जिला पहुंचे. उनके यहां पहुंचने पर मोरातालाब और चोरा बगीचा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ दीपनगर स्थित के के पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की. इस दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमाार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के कार्यकाल में उद्योग और रोजगार का कार्यकाल होगा. पिछले कार्यकाल में बिजली, पानी, सड़क, सुशासन, लॉ एंड ऑर्डर कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है.

लेकिन, अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में उद्योग का काम तेजी से हो रहा है, क्योंकि इस बार उद्योग पर एनडीए सरकार की उम्मीद जगी है. इसलिए मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रहा है कि बिहार में कोरोना काल में भी इन्वेस्टमेंट के मामले में नंबर 1 रहा है. कोरोना काल में हमारी सरकार ने 10 हजार करोड़ से ऊपर इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया है. हम वही बोलते हैं जो एसआईपीबी से अप्रूव्ड हो जाता है. इसीलिए हम हवा में बात नहीं करते हैं.

नालंदा मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article