कोरोना का आतंक : अनिश्चितकाल के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को किया गया सील

City Post Live - Desk

कोरोना का आतंक : अनिश्चितकाल के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को किया गया सील

सिटी पोस्ट लाइव : अंतर्राष्ट्रीय आपदा घोषित और महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की लड़ाई में नेपाल सरकार ने सेना को सड़क पर उतार दिया है । नेपाल ने अपने भारत और चीन से लगी सीमा पर सेना की तैनाती के साथ मेडिकल जाँच की टीम को उतारा है ।यानि नेपाल सरकार भी कोरोना वायरस के खतरे को अब गम्भीरता से ना केवल समझ चुकी है बल्कि इसको लेकर पुख्ता तैयारी भी शुरू कर दी है ।

आप जो तस्वीरों में देख रहे हैं यह नजारा मोतिहारी से सटे भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल-वीरगंज बॉर्डर की है । यहाँ सेना की तैनाती की गई है । इस बॉर्डर पर एहतियातन नेपाल सरकार ने नेपाल के नागरिक को नेपाल से बाहर जाने और भारत के नागरिक को नेपाल आने के लिए अनिश्चितक्लीन प्रतिबन्ध लगा दिया है ।वैसे नेपाल के लोग जो भारत मे फँसे थे उन्हें नेपाल में प्रवेश के पूर्व लाइन में लगा कर सेना खुद से मेडीकल जांच कर रही है । सीमा सील में भारत और नेपाल के बीच ट्रेड को दूर रखा गया है ।

भारत और नेपाल के बीच ट्रेड पूर्व की भांति जारी रहेगा ।सतर्कता के लिए ड्राइवरों की भी मेडकिल जाँच होंगी । उसके बाद,उन्हें नेपाल में प्रवेश की ईजाजत होगी ।नेपाल बॉर्डर पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है ।पहले लेयर में,बॉर्डर के नजदीक अर्धसैनिक बल एपीएफ की तैनाती है ।दूसरे लेयर में नेपाल पुलिस की तैनाती है । तीसरे लेयर में,किलेबंदी में नेपाल आर्मी के जवान तैनात हैं,जो खुद से मेडकिल जांच कर हैं ।

दीगर बात यह है कि नेपाल भी अब यह समझ चुका है कि खतरा बड़ा है और उसे भारत के साथ-साथ चीन से भी परहेज करने की जरूरत है ।इन तस्वीरों से बिहार की जनता को सीख और सबक लेने की जरूरत है ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

Share This Article