इंडिगो की फ्लाइट में बम होने का दावा, पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड किया गया विमान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना एअरपोर्ट पर गुरुवार की रात 8:20 बजे हंगामा मच गया जब पटना से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E- 2126 में बैठे एक यात्री ने अपने बैग में बम होने का दावा कर दिया.खबर के अनुसार सभी यात्री बैठ गए थे.फ्लाइट का गेट बंद होने वाला था.जहाज उड़ान भरने वाली थी. ठीक उसी टाइम पर फ्लाइट के अंदर अपने मां-बाप के साथ बैठे 24 साल के युवक ने कहा मुझे उतारिए. मेरे पास बम है. युवक की बात सुनकर पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के बीच हड़कम्प मच गया. एयरपोर्ट का माहौल भी अफरा-तफरी वाला हो गया. दिल्ली जाने के लिए कुल 134 पैसेंजर्स फ्लाइट के अंदर मौजूद थे.

खबर के अनुसार अपने बैग में बम होने का दावा करनेवाला युवक ऋषि चंद सिंह बेदी अपने पिता गुरप्रीत सिंह और मां परमजीत कौर के साथ पटना से दिल्ली जा रहा था. यह परिवार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. पर ऋषि बिहार के हाजीपुर में रहकर जॉब करता है.जब ऋषि ने बम वाली बात बोली तो पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी ATC को दी. सुरक्षा में तैनात CISF टीम तत्काल अलर्ट हो गई. मामले की जानकारी पटना के DM और SSP को दी गई. कुछ समय में ही पुलिस की बम और डॉग स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई.

सबसे पहले ऋषि और उसके परिवार के सामानों को चेक किया गया लेकिन, उसमें बम नहीं मिला. फिर CISF और पुलिस की टीम ने हर एक पैसेंजर के सामानों को चेक किया. इसके बाद भी बम नहीं मिला. इसके बाद युवक को डिटेन कर उससे पूछताछ की गई. कई घंटे तक यह सब चलता रहा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट को रात 12:10 बजे के लिए रिशिड्यूल किया था. पर आधी रात से कहीं अधिक वक्त बीतने के बाद भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई. जांच में शामिल अधिकारी के अनुसार युवक मेंटली डिस्टर्ब रहता है. वो अपने परिवार के साथ जाना नहीं चाहता है। इसी कारण से उसने ऐसा किया.

Share This Article