खुशखबरी:अगले वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की दर से भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने की उम्मीद.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले तीन महीने चले लॉक डाउन और अभी भी जारी कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भारतीय अर्थ व्यवस्था के रसातल में चले जाने का डर सता रहा है.मुडीज ने भारत की अर्थ व्यवस्था के सबसे नीचले पायदान पर रहने की भविष्यवाणी की है.लेकिन अब फिच रेटिंग्स ने अगले वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.हालांकि ये दीगर बात है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान जताया गया है.

चालू वित्त वर्ष में गहरे संकुचन के बाद देश की अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान है. रेटिंए एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई है.फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान जताया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट गहराने से पहले ही अर्थव्यवस्था में नरमी का रुख बना हुआ था.

फिच ने बुधवार को अपना एशिया-प्रशांत ऋण साख परिदृश्य जारी किया. इसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 महामारी ने देश के वृद्धि परिदृश्य को कमजोर किया है. इसकी अन्य प्रमुख वजह सरकार पर भारी कर्ज के चलते कई चुनौतियां भी पैदा होना है.फिच ने कहा कि इस वैश्विक महामारी संकट के बाद देश की जीडीपी वृद्धि दर के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद है. यह वापस उच्च स्तर पर पहुंच सकती है. इसके अगले साल 9.5 प्रतिशत कीर दर से वृद्धि करने की उम्मीद है. यह ‘बीबीबी’ श्रेणी से अधिक होगी.

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया. इसे कई बार विस्तार देकर 30 जून तक बढ़ाया गया है. हालांकि, चार मई से लॉकडाउन के नियमों में कई राहतें दी गई हैं. लेकिन देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Share This Article