LAC पर भारत की वायुसेना हाई अलर्ट पर, वायुसेना प्रमुख ने किया लेह एयरबेस का दौरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भारत चीन सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है. 15 जून को हुए भारत चीन के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद से ही सीमा पर तनाव बरक़रार है. इस तनाव को लेकर वायुसेना हाई अलर्ट पर है. वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने पिछले दो दिनों में वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया है. हर तरह के चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना मुस्तैद है. इस बीच वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया लगातार लेह एयरबेस पर नजर बनाये हुए है. लेह-लद्दाख के इलाके में अभी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात के बाद बुधवार रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पहुंचे थे. लेह-लद्दाख के इलाके में अभी वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.गौरतलब है  कि अपाचे और चिनूक जैसे हेलिकॉप्टर की लद्दाख में तैनात की गयी है. वायुसेना ने मिराज 2000 की फ्लीट भी लद्दाख में तैनात की है. इसी फ्लीट ने पाकिस्तान के बालाकोट को तबाह किया था. साथ ही सुखोई-30 को भी अलर्ट पर रखा गया है. श्रीनगर, अम्बाला, आदमपुर, हलवाड़ा जैसे इलाकों में वायुसेना की हलचल देखी गयी है.

तिब्बत रीजन के पास बरेली एयरफोर्स बेस को भी अलर्ट किया गया है. पूरा भारत अपने बीस सिपाहियों की शहादत से उबल रहा है.पुरे देश में चीन के खिलाफ पर्दर्शन हो रहा है.चीन के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग हो रही है.प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक कर कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रहे हैं.भारत सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर चीन के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है.चीन के साथ जितने भी करार हुए थे रद्द किये जा रहे हैं.

Share This Article