सिटी पोस्ट लाइव: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया. भारतीय टीम ने चेन्नई में पहले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की टीम ने 317 रन से इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ ही चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2 मैचों बाद 1-1 से बराबर हो गई है.
इस जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है. भारतीय टीम की शानदार जीत के हीरो आर अश्विन रहे. उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक भी बनाया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ में लोग जमकर ट्वीट कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल हासिल किया.