भारत-वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच फ्लोरिडा में, टीम में नंबर 4 के लिए ये हैं दावेदार
सिटी पोस्ट लाइव : विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार टीमों में से एक भारतीय टीम सेमीफाइनल में मिली हार भुलाकर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करने जा रही है। विश्व कप के बाद अपने इंटरनेशनल टी20 मैच में विराट सेना शनिवार को टी20 सीरीज के आगाजी मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर विजयी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं कैरेबीआई टीम भी अपनी धरती पर भारत को हरा कर शानदार शुरुआत करना चाहेगी।
तीन अगस्त से शुरू हो रहे टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार रात 8 बजे से अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के फोर्ट लॉडेरहिल इलाके में खेला जाएगा। तीसरा विश्व कप जीतने का सपना टूटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के जरिये करेगी।
लेकिन इस मैच के लिए विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बहुत ही मुश्किल है. भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक नहीं, बल्कि चार-चार दावेदार है. सभी खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं. बता दें कि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और ऋषभ पंत प्रबल दावेदार है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह देनी है, यह तय करना कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल होने वाला है.
अगर केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर में से किसी एक का पत्ता कटना तय है, कक्योंकि ऋषभ पंत का बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है. ऋषभ पंत पांचवे या छटवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.