‘भारत की खाकर पाक का गाते हैं मस्जिदों और गिरिजाघरों से मोदी को वोट न देने की अपील करने वाले’
सिटी पोस्ट लाइवः केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बेगूसराय में उनकी लड़ाई जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लेफ्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और राजद उम्मीदवार तनवीर हसन से है। मुकाबला त्रिकोणीय है इसलिए यह लड़ाई और दिलचस्प हो गयी है। गिरिराज सिंह इस बार इस लड़ाई और अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं।
अपने कई राजनीतिक विरोधियों को पाकिस्तान भेजने या चले जाने की नसीहत देने वाले गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिसके लिए वे जाने जाते हैं और जिससे विवाद बढ़ सकता है। एक टीवी चैनल से बातचीत में गिरिराज सिंह ने मोदी को वोट नहीं करने वालों को पाकिस्तान परस्त बता दिया है।
इंटर्व्यू:
अमेरिका लादेन को मारता है तो कोई अमेरिकी नहीं पूछता की उसकी कब्र कहां है ..और यहाँ बिपक्ष सबूत माँगता है?
मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है..दिक्कत उस मानसिकता से है जहां मस्जिदों और गिरिजाघरों से मोदी को वोट नहीं देने की अपील होती है और
खाते यह का और गाते पाकिस्तान का। pic.twitter.com/4tK46dL9l7
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 9, 2019
अपने ट्वीट में उस बयान का जिक्र करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा है कि-‘ अमेरिका लादेन को मारता है तो कोई अमेरिकी नहीं पूछता कि उसकी कब्र कहां है…और यहां विपक्ष सबूत मांगता है? मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है..दिक्कत उस मानसिकता से है जहां मस्जिदों और गिरिजाघरों से मोदी को वोट नहीं देने की अपील होती है औश्र खाते यहां का हैं और गाते पाकिस्तान का है।’ यानि साफ तौर पर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर यह कह दिया है कि जो लोग मोदी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं वे भारत का खाकर पाकिस्तान का गा रहे हैं।