सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस से दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में भारत अब सांतवें स्थान पर पहुंच गया है.जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख के आंकड़े के नज़दीक हैं. डैशबोर्ड के अनुसार देश में कुल 190,609 कोरोना संक्रमित हैं जबकि 5,408 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी आंकड़ों के अनुसार भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का सातवां सबसे प्रभावित देश बन गया है. संगठन के अनुसार भारत में संक्रमण के कुल 182,143 मामले हैं जबकि 5,164 लोगों की इस कारण मौत हुई है.दुनिया में अमरीका और ब्राज़ील कोराना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश हैं. जहां अमरीका में मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार और संक्रमितों का आंकडा 17 लाख के पार हैं, वहीं ब्राज़ील में पांच लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि तीस हज़ार से अधिक लोगों की इस कारण मौत हुई है.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोराना के 8,380 ताज़ा मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि मंत्रालय के अनुसार अब तक 86,983 लोग कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं जिसके बाद देश में कोराना के कुल 86,983 एक्टिव मामले हैं. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना से रिकवरी दर 47.76 फीसदी है.1 जून से भारत जारी लॉकडाउन में भी ढीली दिए जाने की शुरुआत होगी. फिलहाल केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर ये फ़ैसला छोड़ दिया है कि कौन सी गतिविधियां चालू करनी है और क्या बंद रखना है.
कोरोना संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या वाले महाराष्ट्र ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. दिल्ली ने आठ जून से आंशिक रूप से शर्तों के साथ मॉल, रेस्त्रां और होटल खोले जाएंगे. साथ ही सलून और नाई की दुकानें भी खोली जाएंगी.