बिहार के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस धूम, बेगूसराय में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। एक तरफ जहां लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया है। तो वहीं दूसरी ओर CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में तिरंगा फहराया हैं. वहीं बिहार के सभी जिलों में भी झंडोत्तोलन किया गया. बेगूसराय में भी 75वें स्वतंत्रा दिवस को पूरे धूमधाम से जिले भर में मनाया गया। मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके साथ ही बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी दी गई।

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि अनगिनत महापुरुषों की बलिदान और त्याग की वजह से यह आजादी मिली है इसका प्रमाण है कि आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मौजूद हैं आज आर्थिक स्थिति से लेकर हर मोर्चे पर सफल राष्ट्र बन गया है। बरौनी रिफाइनरी के ईडी शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि रिफाइनरी लगातार विकास कर रही है देश के विकास में भी रिफाइनरी का महत्वपूर्ण योगदान है आज भी 1 मेट्रीक टन से शुरू होकर आज 9 मेट्रिक टन तक पहुंच गई है । रिफाइनरी लगातार समाज और देश के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article