जेडीयू प्रवक्ता का बेतूका बयान-‘मुजफ्फपुर के एसकेएमसीएच में पत्रकारों के जाने से बढ़ रहा है इंफेक्शन

City Post Live - Desk

जेडीयू प्रवक्ता का बेतूका बयान-‘मुजफ्फपुर के एसकेएमसीएच में पत्रकारों के जाने से बढ़ रहा है इंफेक्शन

सिटी पोस्ट लाइवः मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 130 से ज्यादा बच्चों ने दम तोड़ दिया और नेताओं के वैसे बयानों का सिलसिला नहीं थम रहा है जिससे उनकी संवेदनहीनता जगजाहिर हो रही है। अब जेडीयू प्रवक्ता डाॅ सुनील ने एसकेएमसीएच में पत्रकारों के जाने को लेकर बेहद बेतुका बयान दिया है। एक टीवी चैनल के डिबेट के दौरान उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच में पत्रकारों के जाने से इंफेक्शन फैल रहा है। वहां के डाॅक्टर्स गुस्से में हैं क्योंकि पत्रकार उन्हें उनका काम नहीं करने दे रहे हैं। जाहिर यह बयान अपने आप में बेतुका है क्योंकि पत्रकारों ने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की बदहाली और बदइंतजामी को उजागर किया है।

लगातार वहां से तस्वीरें और खबरें आती रहीं कि किस तरह बदइंतजामी भी मासूमों की मौत की वजह बन रही है। न तो पर्याप्त डाॅक्टर्स हैं और न हीं वो दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जिनकी जरूरत है। जिनके बच्चे मरे हैं या जिनके बच्चे मौत से जूझ रहे हैं उनका गुस्सा बदइंतजामी को लेकर भी है। आज जब सीएम नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में जायजा लेने पहुंचे थे तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

Share This Article