बेगूसराय : बूढ़ी गंडक का बढ़ा जलस्तर, चमराही बांध टूटने का खतरा उत्पन्न

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बूढ़ी गंडक के जलस्तर बढ़ने से जिले के बखरी प्रखंड के चमराही बांध पर टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया। बांध में कटाव होने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अधिकारियों के साथ बांध बचाने में जुट गए हैं। बांद पर खतरे की सूचना मिलते हैं डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बांध का जायजा लिया। दरअसल आज सुबह से चमराही बांध गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर से कटाव होने लगा जिसके बाद लोग बांध के टूटने की आशंका से डर गए।

सैकड़ों की संख्या में लोग पेड़ काटकर और मिट्टी भरकर बोरा डालकर बांध को बचाने का कार्य कर रहे हैं। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है , स्थानीय लोगों के मदद बांध को बचाने का प्रयास किया जा रहा है उम्मीद है कि बचा लिया जाएगा। रात में एसडीआरएफ की टीम को भी रात को कैम्प करने के लिए कहा गया है। स्थानीय महिलाओं के द्वारा गंडक नदी किनारे पूजा अर्चना कर रही है ताकि कटाव रूक जाये।

बेगूसराय से सुमित से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article