बिहार में ठंड-शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, 15 जनवरी तक स्कूल बंद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :भीषण ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए बिहार के कई जिलों में स्कूलों छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. जिलाधिकारियों ने मौसम का हाल देखते हुए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. कई जिलों में छुट्टियां 14 जनवरी तक कर दी गई हैं. इसके बाद 15 जनवरी को रविवार है. इस तरह जिन स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं . अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.गौरतलब है कि यूपी, बिहार और झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. शीतलहर असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है.

पटना, समस्तीरपुर और मुजफ्फरपुर में बर्फीली हवाओं और शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है. पटना में 10वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूलों को बंद रखने का आदेश पटना के डीएम की ओर से जारी किया गया है. इसके अलावा समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में भी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.शीतलहर के चलते बिहार के कैमूर जिले में स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जमुई में 10वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ था. 12 जनवरी को स्कूल खुलेंगे या नहीं, अभी जानकारी नहीं है.

बिहार के अररिया जिले में स्कूल 14 तारीख तक बंद रहेंगे. यहां भी स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया ने दी है.बेतिया जिले में पहली से 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. पूर्णिया में भी पहली से 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यानी यहां भी स्कूल 16 जनवरी को ही खुलेंगें. 15 को रविवार है.

Share This Article