सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शासन-प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है.जिन अधिकारियों के कंधे पर शासन प्रशासन चलाने की जिम्मेवारी है, वहीं संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं.बिहार सरकार के गृह सचिव आमिर सुभानी से लेकर कई जिलों के डीएम और एसपी-डीएसपी संक्रमित हो चुके हैं.कई जिलों में तो प्रशासनिक महकमे में इतना ज्यादा संक्रमण बढ़ गया है कि जिले हेडलेस हो गए हैं.भागलपुर के डीएम संक्रमित हुए तो एडीएम को जिले का प्रभार दिया गया.वो भी संक्रमित हो गए तो डीडीसी को प्रभार दिया गया.वो भी संक्रमण से नहीं बचे तो डीपीआरो ( जिला जन संपर्क पदाधिकारी) को जिलाधिकारी का प्रभार मिल गया लेकिन वो भी संक्रमण से नहीं बच पाए.
यहीं हाल लखीसराय जिले का है.जिले मे कोरोना संक्रमण (Corona infection) काफी तेजी से सरकारी दफ्तर से लेकर शहरी एवं ग्रामीण इलाके में फ़ैल चूका है. डीएम के अंगरक्षक, वाहन चालक, कार्यालय परिचारी, अनुसेवक से लेकर सरकारी आवास की सुरक्षा ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने के बाद मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों मे हड़कंप मचा है. खासकर डीएम के समाहरणालय स्थित कार्यालय और गोपनीय कार्यालय के कर्मियों में कोरोना का खौफ बढ़ गया है. जिले में अब तक 260 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिसमें 150 लोग स्वस्थ हुए हैं. दो दिनों में जिले मे 61 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने जिले मे 13 जुलाई से 19 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया था. अब तो बिहार सरकार ने ही 16 से 31 जुलाई तक का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. बावजूद इसके लोग लापरवाह बने हुए हैं.
एसडीओ मुरली प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी, दोनों इलाके में कोरोना तेजी से पांव पसारता जा रहा है. हालांकि कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए जिलेवासियों से अपील करते हुए लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करने का अपील की जा रही है. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें.