वार्ड पार्षद के घर इन्कम टैक्स की छापेमारी, मुजफ्फरपुर में दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ बोला धावा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी छापेमारी की है। शहर के वार्ड पार्षद और प्रतिष्ठित व्यवसायी नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के लगभग दर्जन भर ठिकानों पर विभाग ने धावा बोला है।

स्थानीय वार्ड पार्षद नंद कुमार साह के ही कई ठिकानों पर अब भी छापेमारी चल रही है। इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक ही व्यवसायी के आवास, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और स्कूल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

आईटी की टीम नंदू बाबू के सारे एकाउंट्स को ऑडिट कर रही है और डिटेल्स को खंगाल रही है। इन्कम टैक्स अपनी इस कार्रवाई को विभाग की रेग्यूलर प्रकिया बता रही है। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ अनियमितता पायी गयी है फिलहाल विभाग के द्वारा इसकी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गयी है।लेकिन सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला पकड़ा गया है।

Share This Article