कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास पर आयकर विभाग का छापा
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास पर आयकर विभाग का छापा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही हैं। बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर साहू के लगेज से 38 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए थे। राज्यसभा सदस्य धीरज साहू यह रकम लेकर विस्तारा एयरवेज के विमान से दिल्ली जा रहे थे। जांच के क्रम में स्कैनिंग के दौरान नकदी का खुलासा हुआ। सीआईएसएफ के अधिकारी की सूचना पर आयकर विभाग की एयर इंटेलीजेंस टीम ने मामले की छानबीन की और उन्हें नकदी के साथ दिल्ली जाने दिया गया। दिल्ली पहुंचने पर हवाई अड्डा में एयर इंटेलीजेंस ने नकदी के बारे में उनसे विस्तार से पूछताछ की। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद आयकर विभाग दिल्ली की टीम ने यह रकम जब्त कर ली थी। आयकर विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर मिली रकम का स्रोत खंगाल रहे हैं।