सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना अपना कहर पूरे देश में बरपा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी लेकर अब तक कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी क्रम में खबर है कि अब पश्चिम बंगाल में भी 16 से 30 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम बंगाल में कई पाबंदियों के साथ कम्पलीट लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. इस दौरान अब अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेंगी.
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सभी सरकारी और निजी दफ्तर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, बार, खेल कॉम्प्लेक्स, पब और ब्यूटी पार्लर सब बंद रहेंगे. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बस, मेट्रो रेल, उपनगरीय ट्रेन भी नहीं चलेंगी. ई-कॉमर्स और घर पर होम डिलीवरी की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी. वहीं जरूरी सामान और खाद्ध पदार्थों से संबंधित खुदरा दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है.