सिटी पोस्टलाइव – नवादा बजरंग दल के द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत उदयपुर राजस्थान में हिंदू युवक कन्हैया लाल की निर्मम हत्या इस्लामिक जिहादियों के द्वारा करने पर संपूर्ण भारत वर्ष के जिला केंद्रों पर आक्रोश मार्च का पुतला दहन का कार्यक्रम के तहत अपने नवादा जिला केंद्र पर भी बजरंग दल के द्वारा साहेब कोठी मंदिर से लेकर प्रजातंत्र द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला एवं प्रजातंत्र द्वार चौक पर जिहादियों एवं गहलोत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किए
गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी
और इस्लामिक जिहादियों का पुतला फूंका प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप के द्वारा जिहादियों को चौक पर फांसी दी जाए एवं वहां के गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी
विहिप के कैलाश विश्वकर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह की घटना कड़ी। निंदा है|
मंत्री अभिमन्यु कुमार,सहमंत्री सुबोध लाल,बजरंग दल
बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज प्रताप ने कहा इस्लामिक जिहादियों की जड़ बजरंग दल ही खोदेगा
इस दौरान आक्रोश मार्च में विहिप जिला मंत्री अभिमन्यु कुमार,सहमंत्री सुबोध लाल,बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख दिवाकर बजरंगी, सुरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार,नगर संयोजक चन्दन भगत ,सह संयोजक अनीश सिंह, नगर सुरक्षा प्रमुख मनीष वर्णवाल,गोविंदपुर सह संयोजक पंकज महाराज,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।