कुछ इस अंदाज में तेजप्रताप ने सीएम नीतीश पर किया हमला, बताया कुशासनी सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : अपने बयानों और अपने अनोखे कामों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने एकबार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. इस बार तेजप्रताप ने भगवान कृष्ण की भांति नीतीश सरकार को उपदेश दिए हैं और उन्हें कुछ इस अंदाज में तेजप्रताप ने सीएम नीतीश पर किया हमला, बताया कुशासनी सरकार बताया है.
तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा प्रतीत होरहा है कि इस कुशासनी सरकार की पापों से छलकती हुई घड़े में घोटाले की एक बुंद और गिरने वाली है। अतः हे कुम्भकर्णि अंतरात्मा के स्वामी, अपनी शिथिल अंतरात्मा को जगाईए व पाप-पुण्यों के बीच अन्तर को पहचानिए तथा इस महामारी में गरीबों के बूझते चुल्हे कीओर ध्यान आकृष्ट करें।
ऐसा प्रतीत होरहा है कि इस कुशासनी सरकार की पापों से छलकती हुई घड़े में घोटाले की एक बुंद और गिरने वाली है।
अतः हे कुम्भकर्णि अंतरात्मा के स्वामी, अपनी शिथिल अंतरात्मा को जगाईए व पाप-पुण्यों के बीच अन्तर को पहचानिए तथा इस महामारी में गरीबों के बूझते चुल्हे कीओर ध्यान आकृष्ट करें। pic.twitter.com/83wH6da8GX
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 23, 2020
बता दें तेजप्रताप इस ट्वीट के माध्यम से न सिर्फ नीतीश सरकार के शासन पर सवाल खड़े किये हैं बल्कि उन्होंने कहा है कि अपनी सोई हुई अंतरात्मा को जगाइए और देखिए कि कैसे गरीब लोगों के चूल्हे बुझ रहे हैं. उनकी तरफ ध्यान दीजिये और समस्यायों का हल कीजिये. जाहिर है तेजप्रताप कोरोना महामारी में लगातार लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
लालू की रसोई के माध्यम से वे भूखों तक खाना पहुँचाने में जुटे हैं. साथ ही प्रदेश सरकार पर तीखा हमला कर विपक्षी होना का कर्तव्य भी बखूबी निभा रहे हैं.