शोक में डूबा राजनीति जगत, नहीं रहे विधानपार्षद सूरजनंदन कुशवाहा
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी के विधानपार्षद सूरजनंदन कुशवाहा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है। उनके निधन के संबंध में अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक उनकी तबियत आज सुबह तकरीबन 3 बजे अचानक खराब हो गयी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। . कुशवाहा समाज के बड़े चेहरे के तौर पर जाने-जानेवाले सूरज नंदन की मौत पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत राजद नेता ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.सूरज नंदन के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों समेत भाजपा नेता शोकाकुल हो गये. सूरज नंदन के निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश भाजपा के कई नेता पटना सिटी स्थित उनके आवास पर गये और परिजनों को सांत्वना दी. मिलनसार राजनेता की छवि वाले मृदुभाषी सूरज नंदन कुशवाहा काफी संयमित राजनेता के तौर पर जाने जाते थे.
सूरज नंदन कुशवाहा के निधन पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राजद नेता तेजस्वी यादव, जदयू नेता संजय सिंह सहित प्रदेश के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. कुशवाहा के निधन पर राज्यपाल ने कहा है कि बेहद मिलनसार और सामाजिक सरोकारों वाले नेता के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीति में उनकी कमी जरूर खलेगी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा जी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि वह बहुत ही मिलनसार और कुशल व्यक्तित्व के धनी थे.