पटना सचिवालय में आग लगने से परिसर में मचा हडकंप

City Post Live - Desk
बिहार के इन पांच नगर निकायों के लिए शुरू हो गया है मतदान

सिटीपोस्टलाईव: सोमवार सुबह पटना सचिवालय में अचानक आग लगने से परिसर के अन्दर हरकंप मच गया| कैंपस में आग लगने की सुचना मिलते ही वहां के स्टाफ परिसर के बहार भागने लगे| घटना सुबह करीब  साढ़े 9 बजे की है जब पुरानी सचिवालय में स्थित मंत्रीमंडल विभाग के अपर सचिव मिथिलेश कुमार और ओएसडी अनिता कुमारी के चेम्बर में अचानक आग लग गई| आग की सूचना मिलते ही फायर की यूनिट चंद मिनटों में मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया| आग लगने की वजह से अंदर का हिस्सा बुरी तरह से जल गया और उपर की सीलिंग जलकर गिरने लगी थी| दफ्तर में रखी कुछ फाइलें भी राख हो गयी हैं| ख़बरों के मुताबिक़ आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है| हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन ऐसी लापरवाही से बड़ी घटना भी हो सकती थी| फिलहाल पुलिस आग लगने की कारणों का पता लगाने में जुट गई है|

यह भी पढ़े : http://सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को खाली करना होगा सरकारी बंगला – सुप्रीम कोर्ट

Share This Article