टुडेज चाणक्य के EXIT POLL पोल में तेजस्वी की आंधी, नीतीश का सूपड़ा साफ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गए हैं। अब 10 नवंबर को परिणाम का इंतजार है। देर शाम को खत्म हुए तीसरे चरण की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में हर तरफ तेजस्वी यादव छाए हुए हैं। सभी पोल पर महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है।

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीयू वाले एनडीए गठबंधन के खाते में 55 सीटें और आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं। महागठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं। टुडेज चाणक्य सर्वे में 63 प्रतिशत लोग बिहार में नई सरकार चाहते हैं।

न्यूज 18- टुडेज चाणक्या का EXIT POLL —

जेडीयू+ 55
आरजेडी+ 180
एलजेपी OOO
अन्य 008

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक अगड़ी जातियां में से 60 प्रतिशत लोग जेडीयू (एनडीए) के साथ और 29 प्रतिशत आरजेडी (महागठबंधन) के साथ जा सकते हैं। यादव 22 प्रतिशत जेडीयू+ और 69 प्रतिशत आरजेडी+ के साथ जाने की संभावना है। जबकि मुस्लिम में 12 प्रतिशत जेडीयू+ के साथ और 80 प्रतिशत आरजेडी+ के साथ जाने की उम्मीद है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आरजेडी के लिए MY समीकरण (मुस्लिम-यादव) ने फायदा पहुंचाते दिख रहे हैं।

वहीं अनुसूचित जाति में से 39 प्रतिशत जेडीयू+ के साथ जबकि 34 फीसदी आरजेडी वाले महागठबंधन के साथ जाने की संभावना है। वहीं आर्थिक रूप से पिछड़ी जाति में 40 फीसदी जेडीयू नेतृत्व वाले एनडीए और 33 प्रतिशत आरजेडी+ के साथ जा सकती हैं। बात अगर अन्य पिछड़ा जाति की करें तो 51 प्रतिशत एनडीए के साथ और 30 प्रतिशत महागठबंधन के साथ जाती हुई दिख रही हैं।

Share This Article