सिटी पोस्ट लाइव: मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद अब सियासत में हलचल पैदा हो गयी है. इसी क्रम में बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस मामले में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, जीतन राम मांझी ट्वीट करते केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार से ट्वीट के जरिये न्यायिक जांच की बड़ी मांग कर दी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,गृह मंत्री अमित शाह जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी, मा.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।” मांझी ने अब शहाबुद्दीन के मामले में न्यायिक जांच की मांग की है.
माननीय प्रधानमंत्री.@narendramodi जी,गृह मंत्री @AmitShah जी,दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी,मा.मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से आग्रह है कि सीवान के पुर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन मरहूम के निधन की न्यायिक जाँच एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 3, 2021
बता दें कि, शहाबुद्दीन की मौत के बाद से ही यह मामला गरमाया हुआ है. शहाबुद्दीन की जब आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई तो वह निगेटीव पायी गयी. जबकि उनकी मौत का कारण कोरोना बताया गया था. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह मामला कोर्ट में चला गया था. उनके परिवार वालों द्वारा हत्या का आरोप भी लगाया गया था. वहीं उनकी बेटी ने भी उनकी मौत के पीछे जेल प्रशासन की लापरवाही को बताया था और कहा था कि इसके पीछे किसी की साजिश है. वहीं, उनके बेटे ने भी बॉडी का पोस्टमार्टम करने का डिमांड किया गया था ताकि सच सामने आ सके. वहीं अब मांझी ने भी इस मामले में जांच की मांग कर दी है.