सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह कमर कस ली है और सड़कों पर उतर गई है । आज बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,एसपी अवकाश कुमार ,एसडीएम संजीव चौधरी सहित वरीय पदाधिकारियों ने ट्रैफिक चौक पर वाहनों की सघन जांच की एवं इस क्रम में बिना मास्क के पाए जाने वाले सवारी एवं वाहन चालकों को आर्थिक रूप से दंडित भी किया।
साथ ही साथ पदाधिकारियों ने ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी चौक तक दुकान में भी सघन जांच की एवं इस क्रम में भी कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहे लोगों को आर्थिक रूप से दंडित किया गया तथा आगे से उन्हें मास्क लगाकर ही दुकानदारी करने का निर्देश दिया गया है । पदाधिकारियों ने बताया कि अभी यह मुहिम लगातार चलती रहेगी क्योंकि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण जोरों पर है और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट